Posted inक्रिकेट

IPL 2025 के ये 3 खिलाड़ी निकले सिर्फ नाम के ही हीरो, सीजन में बस एक मैच में चमके

These-3-Players-Of-Ipl-2025-Turned-Out-To-Be-Heroes-Only-In-Name-Shone-In-Just-One-Match-In-Season

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब धीरे-धीरे अपने समापन की ओर आगे बढ़ रहा है, जहां इस लीग में देखा जो जाए तो इस सीजन एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और हर किसी का दिल जीता पर कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो शुरू में तो आग के गोले की तरह बरसे लेकिन उसके बाद उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया.

कुछ ऐसा ही हाल सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खिलाड़ियों का रहा. इस वक्त देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो 6 मैच हार कर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में नवे स्थान पर है, जिसके लिए प्लेऑफ अब सपना हो चुका है.

IPL 2025: ट्रेविस हेड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ट्रेविस हेड ने अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़े ही शानदार तरीके से शुरुआत की और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी के बल्ले में तो जैसे जंग ही लग गई. पिछले सीजन ट्रेविस हेड ने जिस तरह की बल्लेबाजी की थी, उनसे गेंदबाज पूरी तरह डरा हुआ नजर आया था लेकिन इस बार कहानी पूरी तरह से पलटी हुई नजर आई.

टॉप ऑर्डर में हेड के फ्लॉप होने के कारण उनकी टीम की आज ये हालत है जो प्वाइंट्स टेबल में इतनी नीचे जा चुकी है. इस सीजन टीम का बैटिंग ऑर्डर औंधे मुंह गिर रहा है और इन खिलाड़ियों से जिस तरह की उम्मीद की गई थी, वह बिल्कुल इसके विपरीत खेल दिखाते नजर आए.

अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद के एक भरोसेमंद ओपनर माने जाने वाले अभिषेक शर्मा कमाल के फॉर्म में जरूर थे लेकिन अचानक कुछ मुकाबले के बाद वह फिर से फ्लॉप साबित हुए. 14 करोड रुपए में इस खिलाड़ी को रिटेन करना सनराइजर्स हैदराबाद को पूरे सीजन भारी पड़ता नजर आया. जब टीम का कोई ओपनिंग बल्लेबाज हर मैच में जल्दी आउट हो जाए तो टीम के ऊपर दबाव बनने लगता है.

यह सीजन देखा जाए तो अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंद पर 141 रन की करिश्माई पारी जरूर खेली थी, लेकिन इसके बाद वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए और नतीजा आज सबके सामने है. पिछले सीजन 16 मैचों में 484 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा इस सीजन हर मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए.

ईशान किशन

आईपीएल (IPL 2025) में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन इस सीजन खेलते नजर आए जिसकी शुरुआत उन्होंने धमाकेदार तरीके से की. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईशान किशन ने नाबाद 106 रन की पारी खेली लेकिन उसके बाद लगातार इस खिलाड़ी का फ्लॉप शो देखने को मिला. इस पारी के बाद ईशान किशन के अगर कुछ मैचो के आंकड़े पर नजर डालें तो 0, 2, 2 और 17 रन बनाकर अपना फ्लॉप शो दिखाते नजर आए.

आठ पारियों में 23.5 की खराब औसत और 163.53 के स्ट्राइक रेट से ईशान किशन ने मात्र 149 रन बनाए हैं. भले ही इस खिलाड़ी को बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में उनकी पोजीशन अब खतरे में नजर आ रही है.

Read Also: IPL 2025 से सीधा एशिया कप में डेब्यू करेंगे ये 2 खिलाड़ी, गंभीर ने कर लिया फैसला

Exit mobile version