Posted inक्रिकेट

IND vs WI: ये 3 खिलाड़ी बने टीम इंडिया की हार के गुनहगार, एक तीन मैच में भी नहीं बना पाया 10 रन भी 

These 3 Players Of Team India Became The Reason Of Defeat Against West Indies

Team India : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे अंतिम टी20 मुकाबलें मे टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा। अंतिम टी20 मुकाबला हारने के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 सीरीज को 3-2 के अंतर से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों को वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था,जबकि अगले दो मुकाबलों मे टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी। अंतिम मुकाबलें मे वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। अंतिम मुकाबलें मे टीम इंडिया (Team India) के हार के गुनहगार तीन बड़े खिलाड़ी रहें, जिनके खराब प्रदर्शन के कारण भारत को मैच और सीरीज दोनों गवाना पड़ा। आइए जानते उन तीनों खिलाड़ियों के बारें मे जो हार के गुनहगार है।

1. संजू सैमसन

Sanju Samson

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन मे लगातार मौके न मिलने पर फैंस टीम प्रबंधन को लताड़ लगाते है पर इस बार कुछ ऐसा हुआ है की फैंस उल्टा संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रोल कर रहे है। टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज मे संजू सैमसन को कई मौके मिले लेकिन हर बार संजू सैमसन फ्लॉप ही साबित हुए। ऐसा ही कुछ हाल अंतिम मैच मे भी रहा। जहां संजू सैमसन की बल्लेबाजी बिल्कुल खराब रही।

संजू सैमसन ने 9 गेंदों का सामना किया और 13 रन बनाकर ही पवेलियन की ओर चलते बने। फैंस और टीम इंडिया संजू सैमसन से एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे पर संजू सैमसन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। अंतिम मैच मे टीम इंडिया के हार की एक प्रमुख वजह संजू सैमसन (Sanju Samson) की बल्लेबाजी भी रही।

यह भी पढ़े,,“भारत शक्तिशाली था लेकिन…”, टीम इंडिया को धूल चटाने के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने दिखाया आईना, इस 1 खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version