Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला के 2 मैच खेले जा चुके है और 3 अभी बाकि है। मगर यह लगभग तय हो चुका है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के साथ ही कुछ भारतीय खिलाड़ी भी अपने क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और क्यों ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी लेंगे सन्यांस
1.आर अश्विन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट 3 – 7 जनवरी 2025 को खेला जाना है। इसके साथ ही दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। पिछले लम्बे समय से उनके प्रदर्शन और टीम (Team India) में जगह पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं । ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के साथ ही वे इस खेल को अलविदा कह सकते हैं। अश्विन ने भारत के लिए खेले 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लेने के साथ – साथ 3503 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रहाणे-पुजारा की एंट्री, मोहम्मद शमी की वापसी, ब्रिस्बेन के लिए बदली 19 सदस्यीय भारतीय टीम
2.चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट प्रारूप में लम्बे समय तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा काफी समय से भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किये गए हैं। उनके स्थान पर शुभमन गिल खुद को नंबर 3 पर स्थापित कर चुके हैं। ऐसे में अब पुजारा जल्द ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 19 शतकों और 35 अर्धशतकों के साथ 7195 रन बनाए हैं।
3.अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भी काफी समय तक टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज रहे, लेकिन अब उनका दोबारा मौका मिलना लगभग असंभव है और वे खुद भी इस बात को समझते होंगे। यही वजह है कि वे जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के साथ ही सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं। रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं।