These-3-Players-Of-Team-India-Will-Now-Be-Seen-Providing-Water-Throughout-The-World-Cup-2023

Team India : विश्व कप 2023 (World Cup 2023)  में टीम इंडिया (Team India) ने शुरुआती 3 मैचों में शानदार जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने सबसे पहले 5 बार की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया,उसके बाद अफगानिस्तान और फिर 14 अक्टूबर को चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पराजित किया। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है,इस स्थिति में भारतीय टीम प्रबंधन अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा फेरबदल नहीं करेगी। जिसके बाद से यह अंदाज लगाया जा रहा है की टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शायद मौका ही ना मिले। आगे हम इन्ही तीनों खिलाड़ियों के बारें में विस्तार से बात करने वाले है।

1.ईशान किशन (Ishan Kishan)

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में मौका दिया गया था। ईशान किशन इन दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबलें में वह मिचेल स्टार्क के सामने बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट होकर चलते बने,जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबलें में भी वह सिर्फ 47 रन ही बना सके। अब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वापसी कर ली है,ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप में इनका चयन हो पाना संभव नहीं लगता है।

वहीं मध्यक्रम में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी,जबकि श्रेयस अय्यर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। ऐसे में यदि सभी बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने फॉर्म को इसी तरह से बरकरार रखते और सभी पूरे टूर्नामेंट के दौरान फिट रहते है,तो इस स्थति में ईशान किशन अब पूरे वर्ल्ड कप बेंच पर ही बैठे रह सकते है।