इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें मात्र 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ आईपीएल की बड़ी टीमों ने अपने साथ जोड़ा और अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से करोड़ों का काम कर दिया है. यह खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं जिनके सामने करोड़ों रुपए वाले खिलाड़ी भी फ्लॉप नजर आ रहे हैं.
IPL 2025: अनिकेत वर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा को इस सीजन के लिए 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ अपनी टीम में शामिल किया जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 गेंद में 74 रन बनाकर हर किसी को चौंका दिया. जब बड़े-बड़े बल्लेबाज फ्लॉप रहे तब इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए यह महत्वपूर्ण पारी खेली जो उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में टॉप स्कोरर रह चुके हैं.
विग्नेश पुथुर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने अपने पहले ही मैच में तहलका मचा दिया. दरअसल इस खिलाड़ी की एंट्री इंपैक्ट प्लेयर के रूप में हुई थी जहां 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सबसे पहले तो सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड को अपना शिकार बनाया, उसके बाद शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट करके महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया.
इस मैच में भले ही मुंबई की टीम चार विकेट से हार गई हो लेकिन विग्नेश ने अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी जिन्होंने चेपाँक के मैदान पर तबाही मचा दी. अपने डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया जिनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक है और यह खिलाड़ी मीडियम पेस बोलिंग करता है.
अश्विनी कुमार
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. वह इस लीग के 17 साल के इतिहास में डेब्यू पर चार या अधिक विकेट लेने वाले छठें गेंदबाज और पहले भारतीय है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन ओवर में 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.
जिसमें उन्होंने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आद्रें रसेल और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. मोहाली के अश्विनी बेहद ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर माने जाते हैं जो एक मीडियम पेसर है और अपनी शॉर्ट पिच गेंद और यॉर्कर के लिए चर्चा में आ चुके हैं.
Read Also: टीम बदली, तेवर बदले, IPL 2025 में नई टीमों में शामिल होते ही ये 5 खिलाड़ी बन गए ‘तबाही मशीन’