Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के ये 3 खिलाड़ी हैं गुनहगार, विदेशी सरज़मी पर भारत की कटाई नाक 

These-3-Players-Were-Guilty-Of-Team-India-Defeat-In-The-Second-Odi-Against-West-Indies

02.) हार्दिक पांड्या के निर्णय

Hardik Pandya

अवगत करवाते चले कि कल के मैच में भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली प्लेइंग इलेवन के सदस्य नहीं ।जिसके कारण से हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी करनी पड़ी। लेकिन उनके खराब डिसीजन के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारा और वह फ्लॉप रहे। उन्होंने इस दौरान केवल 1 रन बनाया और 8 बोलें खराब की। उनको नंबर चार पर उतारने का निर्णय किसी को भी समझ नहीं आया और यह गलत भी साबित हुआ।

Exit mobile version