Team: एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लेकिन टीम (Team) चयन के अगले ही दिन तीन अहम खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। तो आइए जानते है कौन है वो तीन खिलाड़ी जिन्हें भारतीय स्क्वाड के ऐलान के बाद दूसरे ही दिन टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
Team से बाहर हुए ये 3 अहम खिलाड़ी!
दरअसल हम जिन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे है, वो संजू सैमसन, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव है। इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर माना जा रहा है कि मैनेजमेंट आगामी एशिया कप मे भारत की प्लेइंग इलेवन से इन तीनों को बाहर रख सकता है।
1. रिंकू सिंह
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का है, जिन्होंने पिछले एक साल में फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई थी। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई बार शानदार पारियां खेलकर टीम (Team) को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। लेकिन टीम मैनेजमेंट का मानना है कि एशिया कप की पिचें बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार नहीं होंगी।
ऐसे में प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो गेंदबाजी विकल्प भी दे सके। इसी कारण रिंकू की जगह किसी ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन ने मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में एक साथ डेब्यू करेंगे 7 खिलाड़ी, गंभीर-सूर्या ने दिया सुनहरा मौका
2. संजू सैमसन
वहीं, संजू सैमसन लंबे समय से टीम (Team) इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें अक्सर अंतिम प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलती। टी 20 क्रिकेट में संजू अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते है, लेकिन शुभमन गिल के चयन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में सैमसन की जगह गिल को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। इसी के साथ माना जा रहा है कि विकेटकीपिंग में मैनेजमेंट जीतेश शर्मा पर भरोसा जता सकती है।
3. कुलदीप यादव
तीसरे खिलाड़ी कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। आपको बता दें, कुलदीप हाल के समय में भारत के सबसे सफल स्पिनरों में रहे हैं। उन्होंने कई बार मध्य ओवरों में विकेट निकालकर टीम (Team) को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
लेकिन चयनकर्ताओं ने इस बार ऑलराउंडर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं। इसी रणनीति के चलते कुलदीप को प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, वनडे से हटे रोहित शर्मा और विराट कोहली