Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी खेलते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित-विराट का नाम लिस्ट से बाहर

These 3 Players Will Announce Their Retirement As Soon As They Play The Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी आठों टीमों ने अपनी कमर कस ली हैं। आपको बता दें, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाली है। बीते सालों में देखा गया है कि आईसीसी इवेंट खत्म होने के साथ ही कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करते है।

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद भी कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। ऐसे में आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आखिरी बार इस आईसीसी इवेंट का हिस्सा होंगे।

Champions Trophy खेलते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी

1. मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्टेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है। स्टार्क को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है।

आपको बता दें इस तेज गेंदबाज की उम्र, और फिटनेस को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि वह साल 2027 के वर्ल्ड कप में टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे ऐसे में वह वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सन्यास ले सकते है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फाइनल, शमी-पंत हुए बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

2. डेविड मिलर

David Miller

इस लिस्ट में दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर का है। आपको बता दें, बीते साल डेविड मिलर के कारण ही भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप को नहीं जीत पाई थी। लेकिन अब बढ़ती उम्र के साथ मिलर में वह फुर्ती नहीं बची है। साथ ही मिलर लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वो पिछले कुछ मैचों के दौरान फ्लॉप साबित हुए है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी चैंपियन टॉफी (Champions Trophy) के बाद सन्यास ले सकते हैं।

3. मोहम्मद शमी

Mohammad Shami

बहतरेने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम के साथ पिछले एक साल से अधिक समय से इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे। शमी को मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में शामिल किया गया है और कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में ये प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो फिर इन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे में इनके पास संन्यास के अलवा अन्य कोई विकल्प नहीं बचेगा।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक हुए बाहर, 3 खिलाड़ियों की एंट्री, चौथे टी20 मैच के लिए प्लेइंग XI हुई फिक्स

Exit mobile version