IND vs ENG: 20 जून से इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जहां रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं कई ऐसे खिलाड़ी है जिनकी सालों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है पर आज हम जिन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं
उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका तो दिया गया है लेकिन पूरे सीरीज के दौरान यह खिलाड़ी केवल बेंच गर्म करते नजर आएंगे, जिनके लिए प्लेइंग 11 में शामिल होना एक सपने की तरह होगा.
IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया के स्पिन ऑल राउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में मौका तो दिया गया है लेकिन उनकी भूमिका इंग्लैंड (IND vs ENG) में इतनी ज्यादा अहम नहीं मानी जा रही है क्योंकि एक मात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा ही इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका हासिल करते दिख रहे हैं. वही कुलदीप यादव भी वहां मौजूद है जो जरूरत पड़ने पर काम आ सकते हैं. जब तक भारत को बल्लेबाजी में गहराई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, तब तक वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल करने के बारे में नहीं सोचा जाएगा.
शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर प्लेइंग इलेवन में खेलना इस खिलाड़ी के लिए मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि अभी भी वह मैनेजमेंट के लिए फर्स्ट चॉइस सीम ऑलराउंडर नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि नीतीश कुमार रेड्डी बैटिंग के साथ-साथ गेंद से भी तहलका मचा रहे हैं जिन्हें शार्दुल के बजाय टीम में मौका मिल सकता है.
अभिमन्यु इश्वरण
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी भले ही अभिमन्यु ईश्वरण को मिल गई है, जो काफी लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसी उम्मीद बहुत कम है कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा. कई बार इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा चुका है लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है.
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि करुण नायर और साई सुदर्शन जैसी खिलाड़ी टीम में मौजूद है जहां इन दोनों खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद ही मैनेजमेंट अभिमन्यु ईश्वरण की ओर देखेगी. हालांकि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
Read Also: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB खेमे में खुशी की लहर, टीम में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर