Posted inक्रिकेट

Asia Cup 2025 में आखिरी बार खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहन सकेंगे भारत की जर्सी

These-3-Players-Will-Play-For-Last-Time-In-Asia-Cup-2025

Asia Cup 2025: साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत ने खिताब जीतने का काम किया था, जिसके बाद एक बार फिर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है लेकिन इस बार यह वनडे नहीं बल्कि टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसमें एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.

हालांकि तीन ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद टीम इंडिया के लिए खेल पाना लगभग मुश्किल नजर आ रहा है.

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम इन दोनों टी-20 फॉर्मेट में युवाओं की टीम बन चुकी है, जहां हर तरफ युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. भले ही रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव ने लगातार टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी की है, लेकिन कप्तानी के बोझ तले दबे सूर्या लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं जिनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहा है.

यही वजह है कि मैनेजमेंट उनके खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है और आने वाले समय में इस खिलाड़ी का टी-20 फॉर्मेट में खेल पाना मुश्किल दिख रहा है.

युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इस वक्त आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं. अगस्त 2023 के बाद से ही उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

यही वजह है एशिया कप (Asia Cup 2025) में इस खिलाड़ी को मौका तो दिया जाएगा लेकिन उसके बाद कभी वह टी-20 फॉर्मेट में भारत की जर्सी नहीं पहन पाएंगे क्योंकि इस वक्त इस फॉर्मेट में काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ चुका है.

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्होंने कई मौके पर अपने आप को साबित किया है, अब वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. दरअसल इस खिलाड़ी को मैनेजमेंट वनडे और टेस्ट फॉरमैट के लिए अधिक उपयुक्त समझते हैं.

यही वजह है कि टी-20 फॉर्मेट में शमी के बजाय युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में ज्यादा जोड़ दिया जाता है और एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया कोटी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है,

जिस मंशा से इस खिलाड़ी को बाहर करते हुए उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो आने वाले समय में 10 से 15 साल तक इस फॉर्मेट में भारत के लिए सक्रिय रहकर क्रिकेट खेल सकते हैं.

Read Also: IND vs ENG: 2 क्रिकेटर भी मिलकर नहीं खेल पा रहे 20 गेंद, फिर भी होंगे इग्लेंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा

Exit mobile version