Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं दे पाएंगे दूसरा मौका

These-3-Players-Will-Play-The-Last-वर्ल्ड-कप-2023-For-Team-India

2. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे गेंदबाजों में से एक हैं। 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अश्विन ने जल्द ही दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को टीम इंडिया में रिप्लेस कर लिया। अश्विन की सटीक और चतुराई भरी गेंदबाजी ने कभी भज्जी की कमी नहीं खलने दी। उन्हें 2013 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, उन्होंने श्रृंखला में 29 विकेट चटकाते हुए विकेट क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजवा दिया और इसके बाद से उन्होंने ऐसे कई कारनामे किए।

अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 की मुख्य टीम में नहीं चुना गया है। मगर अक्षर पटेल के चोटिल होने से उनकी टीम में वापसी के दरवाजे खुल गए हैं। हालांकि, अगर अश्विन यह वर्ल्ड कप खेल भी लेते हैं, तो यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। हम ऐसा इसलिए बोल रहें हैं, क्योंकि वर्तमान समय में टीम में अपनी जगह बनाने के कई प्रबल स्पिनर्स हैं। ऐसे में अगले विश्व तक 41 साल के अश्विन को टीम में चुनना चयनकर्ताओं को काफी भारी पड़ सकता है। इसके अलावा अश्विन की फिटनेस पर भी वर्तमान समय में भी कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। ऐसे में अगला वर्ल्ड कप खेलना उनके लिए लगभग नामुमकिन है।

अश्विन का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार है। उन्होंने अब तक 113 वनडे मैचों में 151 विकेट चटकाए हैं। साथ ही टेस्ट और टी20 में भी उन्होंने क्रमशः 489 और 72 सफलताएं हासिल की हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए योगदान दिया है। उन्होंने वनडे में 707 रन, टेस्ट में 3185 रन और टी20 इंटरनेशनल में 184 रन बनाए हैं।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version