3. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
अपने अलग गेंदबाजी एक्शन और घातक यॉर्कर्स के लिए प्रसिद्ध जसप्रीत बुमराह इस समय टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज हैं। वे पिछले लम्बे समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहें थे, लेकिन हाल ही में आयरलैंड दौरे और फिर एशिया कप में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए बता दिया है कि विकेट लेने की भूख अब भी उनके अंदर बरक़रार है।
उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में शामिल किया गया है और इसकी संभावना है कि यह बुमराह का आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है। दरअसल, बुमराह को पिछले साल पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, जिसे उबरने में काफी समय लगता है। ऐसे में हो अगर बुमराह की यह चोट फिरसे उबरती है, तो उनके लिए इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होगा। टीम इंडिया का व्यस्त क्रायक्रम देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि खिलाड़ियों पर पहले की तुलना में काफी ज्यादा प्रेशर है।
बुमराह के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने अब तक 76 वनडे मुकाबलों में 4.62 के बेहद किफायती इकॉनमी रेट से 125 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 62 टी20 और 30 टेस्ट में भी उनके नाम क्रमशः 74 और 128 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: मैदान पर निकला खून, लेकिन फिर भी देश के लिए जान लगाकर खेले टीम इंडिया के ये 2 दिग्गज