World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इस वर्ल्ड कप में एक भी लीग मैच नहीं हारी है. इस वर्ल्ड कप में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अगर भारत इस साल वर्ल्ड कप जीतता है तो यह तीसरी बार होगा जब भारत वर्ल्ड कप जीतेगा। लेकिन इस वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. यह इन खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
1. रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का यह आखिरी वर्ल्ड कप है। इस बात का ऐलान उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही कर दिया था. इस वर्ल्ड कप के बाद वह सफेद गेंद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने लंबे समय तक भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने वनडे करियर में 116 मैचों में 156 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि अश्विन वर्ल्ड कप 2011 विजेता टीम का भी हिस्सा थे।