Posted inक्रिकेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद इन 3 खिलाड़ियों की चमक जाएगी किस्मत, टीम इंडिया में खेलेंगे हर मैच

Team India
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया है। इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें पहली बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है और अगर वे कंगारुओं के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल रहते हैं, तो टीम इंडिया (Team India) में उनकी अगले कुछ महीनों के लिए जगह पक्की हो जाएगी।

इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

1.अभिमन्यु ईश्वरन:

Abhimanyu Easwaran

धाकड़ सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। वे पहले भी भारतीय स्क्वाड (Team India) का हिस्सा रहे चुके हैं। मगर अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में छुट्टी ले सकते हैं। ऐसे में अभिमन्यु उनके स्थान पर भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंपुणे टेस्ट में इन 3 गुनहगारों को माफ नहीं करेंगे गौतम गंभीर, मुंबई मैच से पहले टीम इंडिया से निकाला बाहर

2.नितीश कुमार रेड्डी:

Nitish Kumar Reddy

युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने हाल ही में टी20 प्रारूप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। अगर नितीश कंगारुओं के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हैं, तो वे टीम इंडिया (Team India) के अगले हार्दिक पांड्या बन सकते हैं।

3.हर्षित राणा:

Harshit Rana

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया (Team India) की वनडे, टी20 और टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई। मगर अब तक हर्षित डेब्यू नहीं कर पाए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की तेज तर्रार पिचों के खेलने के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है और अगर दाएं हाथ का गेंदबाज यहां अच्छा करता है, तो उसे अगले साल इंग्लैंड दौरे के लिए मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंIPL 2024 का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर की KKR से हुई विदाई, इस फ्रेंचाइजी ने करोड़ों का ऑफर देकर करवाई छुट्टी

Exit mobile version