Team India: भारतीय क्रिकेट में समय-समय पर कई दिग्गजों ने चमक बिखेरी है, लेकिन वक्त के साथ कुछ सितारे ऐसे भी रहे जो धीरे-धीरे टीम से बाहर होते गए। एक समय था जब ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की जीत की गारंटी माने जाते थे। लेकिन अब ये मैदान से लगभग गायब हो चुके हैं, ना प्लेइंग इलेवन में जगह है, ना स्क्वाड में नाम। हम बात कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा जैसे तीन मैच विनर्स की, जो अब भारतीय क्रिकेट के हाशिए पर पहुंच चुके हैं।
1. भुवनेश्वर कुमार
एक वक्त था जब भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से स्विंग कराकर विरोधी बल्लेबाजों को छकाते थे। चाहे वो 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी हो या T20 विश्व कप के मुकाबले, भुवी हमेशा कप्तान के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ रहे। लेकिन पिछले कुछ सालों में फिटनेस की लगातार समस्याओं और तेज़ गेंदबाज़ी में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से भुवी टीम (Team India) से बाहर हो गए। IPL में कभी-कभार झलक दिखा देते हैं, लेकिन नेशनल टीम में उनकी वापसी की उम्मीद अब बेहद कम नजर आ रही है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
2. मोहम्मद शमी
शमी भारतीय तेज़ गेंदबाजी अटैक की रीढ़ रहे हैं। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन यादगार रहा। वे 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज बनकर उभरे। लेकिन इसके बाद से वह मैदान से पूरी तरह दूर हैं। घुटने की सर्जरी के बाद वह रिहैब में हैं और अब तक कोई वापसी टाइमलाइन सामने नहीं आई है। ऐसे में भारत (Team India) के नए पेस अटैक (जैसे बुमराह, सिराज, अर्शदीप, आवेश) में शमी की जगह बनना आसान नहीं होगा।
3. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट क्रिकेट की ‘दीवार’ कहा जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी कठिन परिस्थितियों में लंबी पारियां खेलकर टीम (Team India) को मैच जिताए। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम की बदलती सोच, जहां स्ट्राइक रेट और एग्रेसिव अप्रोच को तरजीह दी जा रही है – ने पुजारा को सिस्टम से बाहर कर दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही उन्हें नहीं चुना गया है और अब युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी, गिल, अय्यर को मौका मिल रहा है।