राहुल द्रविड़
‘टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी पाकिस्तान की गेंदबाजी अपने करियर में बहुत रास आई है। राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 58 मुकाबले खेले हैं। इन 58 मुकाबलों में 55 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। 55 पारियों में राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 1899 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ का उच्चतम स्कोर 107 रनों का रहा है। पाकिस्तान के कई दिग्गज गेंदबाजों ने भी राहुल द्रविड़ को लेकर यह कहा है कि उन्हें गेंदबाजी करना और उन्हें आउट करना सबसे कठिन होता था। राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए है।