Posted inक्रिकेट

अगर एशिया कप 2025 से बाहर हुआ भारत, तो पाकिस्तान ने तैयार कर रखी हैं ये 3 बैकअप टीमें

These 3 Teams Will Replace India In Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत ने साफ कर दिया है कि अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक ढाका में होती है, तो वह न सिर्फ मीटिंग का बहिष्कार करेगा, बल्कि एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी हिस्सा नहीं लेगा। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता यह है कि भारत के बिना टूर्नामेंट का क्या होगा?

दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए 3 बैकअप टीमों की योजना तैयार कर ली है, जो भारत के बाहर होने की स्थिति में टूर्नामेंट को बनाए रखने में मदद कर सकती हैं।

भारत के बिना टूर्नामेंट की वैल्यू घटेगी

Team India

भारत न केवल एशिया कप (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा क्रिकेट मार्केट है, बल्कि टीवी व्यूअरशिप, स्पॉन्सरशिप और स्टेडियम भरने की क्षमता के लिहाज से सबसे अहम टीम है। उनके बिना टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू और व्यावसायिक सफलता पर सीधा असर पड़ेगा। यही वजह है कि पीसीबी और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी भी इस बात को भली-भांति समझते हैं और उन्होंने इस चुनौती से निपटने के लिए प्लान B तैयार कर लिया है।

एशिया कप 2025 से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां पढ़ें

ये 3 टीमें ले सकती हैं भारत की जगह

1. यूएई (संयुक्त अरब अमीरात)

यूएई को पिछले कुछ सालों में एशियाई क्रिकेट में एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देखा गया है। भले ही क्रिकेट स्तर पर टीम कमजोर हो, लेकिन टूर्नामेंट के आयोजन और राजनीतिक रूप से न्यूट्रल भूमिका के चलते PCB यूएई को भारत के विकल्प के तौर पर देख रहा है।

2. हॉन्ग कॉन्ग

हॉन्ग कॉन्ग ने हाल ही में एशिया कप (Asia Cup 2025) क्वालिफायर में अच्छा प्रदर्शन किया था। 2022 में उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव भी हासिल किया। अगर भारत हटता है, तो हॉन्ग कॉन्ग को शामिल कर के ग्रुप की संख्या बनाए रखी जा सकती है।

3. नेपाल

नेपाल क्रिकेट इन दिनों तेज़ी से उभर रहा है। वहां क्रिकेट को लेकर जबरदस्त उत्साह है और टीम भी प्रतिस्पर्धात्मक खेल दिखा रही है। PCB नेपाल को एक प्रचारात्मक टीम के रूप में शामिल करने पर विचार कर रहा है, जिससे क्रिकेट के विस्तार का संदेश भी दिया जा सके।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version