IPL: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इंडिया का त्यौहार कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। आपको बता दें, आईपीएल (IPL) की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी। इसी कड़ी में 4 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो पिछले 18 सालों से इस लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन है वे चार खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल का एक भी सीजन मिस नहीं किया है….
18 साल से IPL खेल रहे ये 4 खिलाड़ी
1. एमएस धोनी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। आपको बता दें, धोनी बीते 18 सालों से आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं। धोनी का नाम इस लीग के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शुमार है। उनकी कप्तानी में सीएसके ने 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: सैम करन की चमकी किस्मत, आईपीएल 2025 से पहले इस टीम का बनाया गया कप्तान
2.रोहित शर्मा
भारतीय टीम के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल (IPL) के पहले सीजन से इस लीग को खेलते नजर आ रहे हैं। रोहित भले ही इस सीजन बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। लेकिन बतौर कप्तान इस लीग में उनके आंकड़े भी शानदार है। हिटमैन की कप्तानी में मुंबई ने इंडियंस ने पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019, और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है।
3.विराट कोहली
इस लिस्ट भी भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी शामिल है। कोहली भी आईपीएल 2008 से इस लीग को खेलते आ रहे है। किंग कोहली का नाम आईपीएल (IPL) के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल है। खास बात यह है कि कोहली पहले सीजन से लेकर अबतक एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेलते नजर आए हैं। वह आरसीबी के कप्तान रह चुके हैं। साथ ही वे इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं।
4.मनीष पांडे
इस लिस्ट में आखिरी नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे का है। मनीष पांडे भी आईपीएल (IPL) के पहले सीजन से इस लीग को खेलते नजर आ रहे हैं। वह आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई मैच जीतने वाले प्रदर्शन किए हैं और उनका नाम विशेष रूप से उस पारी के लिए याद किया जाता है, जो उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली थी। आपको बता दें, मनीष इंडियन प्रीमियम लीग में अबतक 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल शुरू होने से एक हफ्ते पहले खुली नीता अम्बानी की नींद, हार्दिक पांड्या की जगह रोहित के जिगरी को बनाया कप्तान