Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का अगला मैच 12 नवंबर 2023 को नीदरलैंड के विरुद्ध बेंगलुरू में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का यह अंतिम मैच होगा। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते है। आगे हम उन्ही बदलावों के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
Team India में हो सकते है यह बड़े बदलाव

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है,टीम इंडिया ने लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में जगह सबसे पहले पक्की कर लिया था। अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले अपना अंतिम लीग मैच नीदरलैंड के विरुद्ध खेलना है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड स्टार क्रिकेटर विराट कोहली,तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को आराम दे सकते है। इनकी जगह टीम इंडिया में ईशान किशन,शार्दूल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन की टीम में एंट्री हो सकती है।
इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को बेंगलुरू में खेल जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव एकहने को मिल सकते है। इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते है,तो वहीं श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर,ईशान किशन को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है।
उसके अतिरिक्त केएल राहुल को नंबर नंबर 5 पर,सूर्यकुमार यादव को नंबर 6,जडेजा को नंबर 7,आर अश्विन को नंबर 8 और शार्दूल ठाकुर को नंबर 9 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। नंबर 10 पर मोहम्मद शमी और नंबर 11 पर प्रसिद्ध कृष्णा दिखाई दे सकते है। आइए नजर डालते है टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन किस प्रकार हो सकती है?
नीदरलैंड मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,ईशान किशन,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रविंद्र जडेजा,आर अश्विन,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़े,,गुनगुन गुप्ता से पहले इन 5 सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के MMS हो चुके हैं लीक, एक ने तो खुद किया था वायरल