Posted inक्रिकेट

तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के असली बॉस बन चुके हैं ये 4 सितारे, रोहित-विराट हुए साइडलाइन!

These-4-Stars-Have-Become-The-Real-Bosses-Of-Team-India-In-All-Three-Formats-Rohit-And-Virat-Have-Been-Sidelined

Team India: भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के लिए न सिर्फ शानदार प्रदर्शन दिखाया है, बल्कि टीम को कई महत्वपूर्व जीत दिलवाने अहम भूमिका निभाई है। लेकिन अब इन खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

यह दोनों खिलाड़ी अब वनडे क्रिकेट में सक्रिय है। ऐसे में आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है।

Team India के असली बॉस बने ये 4 खिलाड़ी

Team India

1. शुभमन गिल

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान शुभमन गिल का है। आपको बता दें, गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार शतक जड़ रहे है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शतक जड़ वनडे क्रिकेट में भी खूब नाम कमाया था। इसके अलावा गिल का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में भी बेहद शानदार रहा है। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया का तीनों फॉर्मेट में बॉस कहना गलत नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: ये भारतीय क्रिकेटर है नशे का शौकीन, डाइट में लेता है बीफ और पोर्क!

2. यशस्वी जायसवाल

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। जायसवाल भी टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आते है। उन्होंने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में सेंचुरी भी जमाई हैं। हालांकि वनडे क्रिकेट में जायसवाल अभी खुद को ज्यादा साबित नहीं कर पाए है।

उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक केवल एक ही मैच खेला हैं। लेकिन अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह आगे इस फॉर्मेट में भी अपना जलवा बिखेरेंगे।

3. केएल राहुल

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। केएल राहुल भी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इससे पहले राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टी20 फॉर्मेट में वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। लेकिन उनके लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट में उनकी जल्द ही वापसी हो सकती है। ऐसे में उन्हें तीनों फॉर्मेट का बॉस बोलना गलत नहीं होगा।

4. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा है। उन्होंने भारत की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और अब वह इंग्लैंड में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे है। ऐसे में वह टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में किंग माने जाते है।

यह भी पढ़ें: हर्दिक (कप्तान) श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)….न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार हुई भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम

Exit mobile version