These 4 Teams Will Reach The Semi-Finals Of The World Cup 2023 Virender Sehwag Made A Big Prediction

World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ने वाला है। चार साल बाद एक बार फिर विश्व कप (World Cup 2023) इस साल खेला जाएगा। भारत इस बड़े टूर्नामेंट की इस बार मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। बता दें कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। इस साल कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी पूर्व भारतीय लेजेंड वीरेंद्र सहवाग ने इसकी भविष्यवाणी की है।

भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो टीम इंडिया को छोड़ विदेश में खेलते आएंगे नज़र, लिस्ट में इस तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल

ये चार टीमें खेलेंगी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल

World Cup 2023
World Cup 2023

आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट के कार्यक्रमों का खुलासा कर दिया गया है। बता दें कि पिछली बार इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। इसके अलावा 2019 विश्व कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई किया था। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 2023 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों की भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार इस बार भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। गौरतलब है कि इन 4 टीमों ने हाल फिलहाल में सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेली है।

रोहित-धवन-गिल-जायसवाल को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं अश्विन