आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया गया है जो मैदान पर जबर्दस्त खेल दिखाते नजर आ रहे हैं, पर इस वक्त कई ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें नई उम्मीद के साथ टीम में शामिल किया गया था जिन्हें ये आशा थी कि उन्हें अपना कमाल दिखाने का मौका मिलेगा लेकिन अब आईपीएल का लगभग आधा सीजन खत्म होने वाला है. इसके बावजूद भी इन खिलाड़ियों को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला जिस कारण इनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा कमजोर होता नजर आ रहा है.
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस खिलाड़ी को एक करोड़ 10 लाख रुपए में भले ही खरीदा, लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन (IPL 2025) अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें केवल दो मैच में जीत मिली है, पर अभी भी 14 साल के वैभव को टीम में अपने डेब्यू का इंतजार है. देखा जाए तो वह नेट में जमकर अभ्यास कर रहे हैं जिन्हें कब मौका मिलेगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
मुशीर खान
घरेलू क्रिकेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने इस सीजन जरूर खरीदा लेकिन अभी तक खेले गए 6 मैंचो में एक भी मैच में इन्हे मौका नहीं मिला है. सभी मैचो में यह अपनी टीम में केवल बेंच पर बैठे नजर आए. इस सीजन पंजाब किंग्स में मुशीर खान को 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था लेकिन अब इस खिलाड़ी का टैलेंट बैठे-बैठे बर्बाद हो रहा है.
वंश बेदी
दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले वंश बेदी को भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी अपने मौके का इंतजार है. दिल्ली से आने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को चेन्नई ने नीलामी में 55 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ टीम में जोड़ा जो आने वाले समय में धोनी का रिप्लेसमेंट भी माने जा रहे हैं. इसके बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग ने अपनी खस्ता हालत को देखते हुए एक बार भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देने के बारे में नहीं सोचा.
स्वास्तिक चिकारा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे स्वास्तिक चिकारा को भी अभी तक एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है. इस खिलाड़ी को नीलामी में बेंगलुरु ने 30 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ जोड़ा जिससे पहले वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल का हिस्सा थे लेकिन आरसीबी में आने के बावजूद भी उनकी किस्मत नहीं बदली है और अभी भी वह केवल बेंच गर्म करते और खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आ रहे हैं.