Posted inक्रिकेट

IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने की सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी, गेंदबाज भी खाते हैं इनसे खौफ 

Ipl इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों नेकी सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी, गेंदबाजों भी खाते हैं इनसे खौंफ 
IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों नेकी सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी, गेंदबाजों भी खाते हैं इनसे खौंफ 

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत को अब काफी कम दिन रह गया है और इस लीग की शरूआत की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस लीग की शरूआत 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटनस के मुकाबले से हो रही है। इस लीग में हमे एक बार और रोमांचक मुकाबले और काफी बड़े-बड़े शॉट देखने को मिलेंगे। टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना काफी जरुरी होता है और इस आर्टिकल में हम ये देखेंगे कौनसा बल्लेबाज़ आईपीएल (IPL)  के इतिहास में सबसे तेज़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करता है।

1.आंद्रे रसल

इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल का है जो पुरे दुनिया में  ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहुर है। वो दुनिया भर की हर टी20 लीग खेलते है और मैदान पर आते ही तुरंत बड़े-बड़े शॉट लगाने की क़ाबलियत रखते है। आईपीएल (IPL) में भी उनका प्रदर्शन कुछ वैसा ही रहा है,  उनका जिस दिन बल्ला चलता है उस दिन कोई भी गेंदबाज़ उनके सामने टिक नही पाटा है। वो आईपीएल (IPL) के इतिहास में अभी तक 98 मैच खेले है और वो 178.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते है।

Exit mobile version