सईद अजमल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सईद अजमल एशिया कप में सब से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ है। सईद अजमल ने एशिया कप (Asia Cup) के 12 मैचों में कुल 25 विकेट हासिल किये है। एशिया कप में सईद अजमल की गेंदबाज़ी औसत 19.40 की है,वही उनकी इकॉनमी रेट 4.21 है जिससे साफ़ पता चलता है की सईद अजमल ने कितनी अनुशासित गेंदबाज़ी की हुई है। 26 रन देकर 3 विकेट हासिल करना सईद अजमल का बेस्ट प्रदर्शन है। एक समय में सईद अजमल की गेंदबाज़ी के सामने खेलना भी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती था। सईद अजमल बहुत ही आसानी से किसी भी बल्लेबाज़ का जल्दी विकेट हासिल करने में माहिर थे।