Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड टीम के लिए खेल चुके हैं भारतीय मूल के ये 5 खिलाड़ी, भारत को ही दिखा चुके हैं नीचा 

These 5 Cricketers Of Indian Origin Have Played For The England Team,

Cricketers: क्रिकेट के इतिहास में, बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपने जन्म स्थान की परवाह किए बिना अन्य देशों का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा, कुछ क्रिकेटरों (Cricketers) ने दो अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए प्रदर्शन किया है। खासकर इंग्लैंड के कई खिलाड़ी ऐसे थे जो भारतीय थे. वर्तमान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऐसे में आज हम उन पांच खिलाड़ियों के नाम लेकर आए हैं जिन्होंने भारतीय होते हुए भी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला है।

1. नासिर हुसैन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का जन्म 28 मार्च 1968 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था। उनका परिवार 1975 में इंग्लैंड चला गया। वहां उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। 45 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले हुसैन को इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 96 टेस्ट और 88 वनडे मैच खेले।

Exit mobile version