These-5-Dangerous-Players-Are-The-Key-To-Indias-Victory-In-Icc-Cricket-वर्ल्ड-कप-2023

वर्ल्ड कप 2023: भारत में होने वाला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आयोजन में अब करीब दो हफ्ते का समय रह गया। 5 अक्टूबर से इसका आगाज होने जा रहा है। वहीं करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसके मेजबानी करेगी। दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए प्रतियोगित करेंगी। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उनके 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। तमाम भारतीय फैंस को साल 2011 वाले करिश्मे की उम्मीद होगी। आज हम बात करेंगे टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma World Cup 2023
Rohit Sharma World Cup 2023

टीम इंडिया जब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने उतरेगी तो टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहने वाली है। उनके नेतृत्व कौशल का परिचय एशिया कप 2023 में सबने देखा जब उन्होंने भारत को खिताब जिताया। हालांकि विश्व कप 2023 में उनकी कप्तानी के साथ-साथ हिटमैन की बल्लेबाजी की भी भारतीय टीम को काफी ज़रूरत होगी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2019 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने एक ही संस्करण में पांच शतक ठोक दिए थे। इस बार भी 140 करोड़ से ज्यादा भारतवासियों को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अगर रोहित का बल्ला चला तो टीम इंडिया के लिए राहें आसान हो जाएंगी और उनके लिए मैच जीतना कम मुश्किल होगा। एशिया कप में भी उनका फॉर्म काफी अच्छा रहा है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि वह पिछली बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया के लिए रन बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं।