Posted inक्रिकेट

खानदानी रईस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अरबों की है जमीन-जायदाद, साल में कमाते हैं करोंड़ों रूपये, जानकर आपका भी सिर जाएगा चकरा 

These 5 Indian Players Of Team India Are Rich By Family

3. समरजीत सिंह रंजीतसिंह गायकवाड़

भारतीय टीम के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी समरजीत सिंह रंजीतसिंह गायकवाड़ (Samarjit Singh Ranjitsingh Gaikwad) भी एक रईस परिवार से आते हैं. हालाकिं उन्हें अंतराष्टीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बड़ोदा टीम के लिए रणजी टॉफी खेला। वह इस समय करीब 20,000 करोड़ के मालिक हैं। समरजीत सिंह वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस के भी मालिक हैं. लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया का सबसे बड़ा निजी आवास है। यह बकिंघम पैलेस से 4 गुना बड़ा है. इस पैलेस का कुल क्षेत्रफल 3,04,92,000 वर्ग फुट है। इस पैलेस को बनाने में 27,00,000 रुपए खर्च किए गए थे. इस पैलेस की कीमत करीब 25000 करोड़ रुपये है। समरजीत सिंह साल 2014 मे बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.

Exit mobile version