तमीम इकबाल (Tamim Iqbal)
बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) का नाम भी अब उन्ही क्रिकेटरों मे शामिल है,जिन्होंने सन्यास के ऐलान के बाद सन्यास के फैसले को वापस लिया। कुछ दिनों पहले ही जब अफगानिस्तान के हाथों बांग्लादेश को सीरीज हारनी पड़ी तो अपने प्रदर्शन से निराश होकर तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने प्रेस कांफ्रेंस मे अपने सन्यास का ऐलान किया। इस फैसले को सुनकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना रह नही पाई और उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से बात कर तमीम इकबाल को अपने आवास पर मिलने बुलाया। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तमीम से सन्यास के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री के कहने पर तमीम इकबाल ने अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने सन्यास के फैसले की वापसी का ऐलान कर दिया।