Posted inक्रिकेट

IPL इतिहास के वो 5 बदकिस्मत खिलाड़ी जिन्होंने नहीं चखा जीत का स्वाद, एक तो भारतीय टीम का हैं विस्फोटक खिलाड़ी

These-5-Players-Never-Win-A-Single-Ipl-Trophy

2. एबी डिविलियर्स

विराट कोहली के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक एबी डिविलियर्स को भी कभी आईपीएल का खिताब नहीं मिला. एबी 14 साल तक आईपीएल खेले वह आरसीबी के सबसे अहम सदस्यों में से एक रहे. हालाँकि बाद में भी उन्हें तुलनात्मक रूप से सफलताओं का खिताब एक बार भी नहीं मिला. ए.बी. 2 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं. लेकिन फिर भी वह खिताब जीताने में असफल रहे हैं. इसके साथ ही उनकी गिनती आईपीएल (IPL Trophy) के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती हैं.

Exit mobile version