04.) इशांत शर्मा
भारतीय टीम के एक ओर दिग्गज और महान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन भुला नहीं सकता है। टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका योगदान वास्तव में अतुल्य है और इस समय उन्हें भारतीय टीम के सक्वाड में नहीं लिया जा रहा है। जिसके कारण से वह भी संन्यास लेने को मजबूर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वे आज भी काबिल तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार रहते हैं।
इशांत शर्मा के करियर की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए 105 टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 311 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 10 विकेट, 11 बार 5 विकेट हॉल, तो वहीं 10 बार चार विकेट हॉल भी किया है। इसके अलावा 80 वनडे मैचों में उन्होंने 115 विकेट लिए हैं। 14 अंतर्राष्ट्रीय T20 मुकाबलों में उनके नाम 8 विकेट हैं। इतने शानदार करियर के बावजूद भी वह लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।