02.) भुवनेश्वर कुमार
संन्यास के कगार पर पहुंचे एक और खिलाड़ी का नाम भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) है। यूपी के भुनेश्वर कुमार शायद बदकिस्मती के कारण टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप चल रहे हैं। क्योंकि उनके फार्म का अंदाजा आईपीएल 2023 से लगाया जा सकता है, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट भी लिया है। हालांकि इन सब के बावजूद भी पिछले कुछ समय से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। जिसके कारण से वह भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
भुनेश्वर कुमार के क्रिकेट करियर की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए 21 टेस्ट मैच में उनके नाम कुल 63 विकेट हैं। वहीं 121 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में उन्होंने 141 विकेट लेकर गजब का कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल, तो वहीं चार बार 4 विकेट हॉल भी पूरा किया है। साथ ही 87 T20 मैच में उन्होंने 90 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट भी रहा है। वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।