Posted inक्रिकेट

भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी कभी नहीं खेल पाए वनडे विश्व कप का कोई मैच, 1 तो बस रह गया पानी पिलाता 

These-5-Players-Of-Team-India-Could-Never-Play-Any-Odi-World-Cup-Match

03.) इशांत शर्मा

Ishant Sharma

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अपने आप में एक रॉकेट मैन हैं, उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए जो कुछ किया वो किसी से कम भी नहीं है। मगर उन्हें आज कभी भी कोई विश्व कप मैच खेलने का अवसर भी नहीं मिला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 80 वनडे मैचों में 115 विकेट लिए हैं और वर्ष 2007 से लेकर 2016 उन्होंने भारत के लिए वनडे मैचों में अहम भूमिका भी निभाई थी। उन्हें खराब फॉर्म के कारण से टीम से बाहर किया हुआ है, हालाँकि उन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है।

Exit mobile version