Posted inक्रिकेट

भारतीय टीम के ये 5 खिलाड़ी कभी नहीं खेल पाए वनडे विश्व कप का कोई मैच, 1 तो बस रह गया पानी पिलाता 

These-5-Players-Of-Team-India-Could-Never-Play-Any-Odi-World-Cup-Match

02.) अमित मिश्रा

Amit Mishra

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बवाल प्रदर्शन करने वाले भारत स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का भी नाम इस सूची में शामिल है। क्योंकि उन्होंने ने भी टीम इंडिया (Team India) के लिए आज तक एक भी वनडे विश्व कप का मैच नहीं खेला है। उन्हें टीम इंडिया में बहुत मौके भी मिलें हैं, लेकिन वे इन मौका का फायदा सही से नहीं उठा और उन्हें आखिरकार भारतीय टीम (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं इस बार आईपीएल सीजन में उन्हें खेलते देखकर सबको फिर से इस घातक स्पिनर की झलक देखने को मिली। अभी भी अमित मिश्रा टीम में वापसी की आस लगाए बैठे हैं।

Exit mobile version