3. रवींन्द्र जडेजा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम आता है। चोटिल होने के कारण लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे रवींन्द्र जडेजा भी मंहगी बाइक्स को शौकीन हैं। उनके पास लाखों की सुजूकूी हायबूसा है। इस बाइक की कीमत लगभग 16 लाख रूपए है। बता दें कि लाखों की ये बाइक हैंडलिंग, पेट्रोल खपत, फ्लेक्सिबिलिटी के पैमाने से काफी शानदार है।
जडेजा की इस बाइक में 299 सीसी का इंजन लगा हुआ है। साथ ही इसकी अधकितम गति 300 किलोमीटर प्रतिघंटा है। लिहाजा, इस वजह से जडेजा की ये बाइक उनकी पंसदीदा है।