Posted inक्रिकेट

क्रिकेट में आने से पहले ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स दूसरे खेलों में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, एक तो भारत को बना चुका है वर्ल्ड चैपिंयन

Team India: क्रिकेट में आने से पहले ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स दूसरे खेलों में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, एक तो भारत को बना चुका है वर्ल्ड चैपिंयन ∼
Team India: क्रिकेट में आने से पहले ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स दूसरे खेलों में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, एक तो भारत को बना चुका है वर्ल्ड चैपिंयन ∼

3. कपिल देव

Team India: क्रिकेट में आने से पहले ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स दूसरे खेलों में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, एक तो भारत को बना चुका है वर्ल्ड चैपिंयन ∼

1983 में भारत की विश्व विजेता टीम की कप्तानी संभालने वाले कपिल देव (Kapil Dev) दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी में से एक समझे जाते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है। क्रिकेट की दुनिया में कपिल देव ने काफी महारत हासिल की इससे भी कोई विवाद नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कपिल देव किसी समय फुटबॉल खेलने के भी शौकीन हुआ करते थे। उन्होंने यह बात खुद कही थी कि क्रिकेट खेलते खेलते उन्हें फुटबॉल की भी काफी याद आती थी।

लेकिन अगर वर्तमान की बात की जाए तो साल 2018 में कपिल देव को पेसिफिक सीनियर 2018 में प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था। यह एक गोल्फ टूर्नामेंट थी। जिसमें कपिल देव के साथ भारत के अमित लूथरा और ऋषि नारायण भी शामिल थे। यह सब दर्शाता है कि कपिल देव न सिर्फ क्रिकेट बल्कि फुटबॉल और गोल्फ में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।

Exit mobile version