BCCI Central Contracts 2025: बीसीसीआई (BCCI) ने 2024 से 2025 के लिए नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट का ऐलान कर दिया है जहां इस बार कई युवा खिलाड़ियों में कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बाजी मारी है वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन होता दिख रहा है पर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था.
इसके बावजूद भी बीसीसीआई नहीं है कांटेक्ट मैं इन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Central Contracts 2025) में मौका देकर खुश कर दिया है और यह सब उनके कुछ गौतम गंभीर की देन है
BCCI: रविंद्र जडेजा
टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने जिस तरह का खराब प्रदर्शन दिखाया, उससे यह उम्मीद की जा रही थी कि इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रविंद्र जडेजा को झटका लग सकता है लेकिन बीसीसीआई (BCCI Central Contracts 2025) ने इस खिलाड़ी को ए प्लस कैटेगरी में जारी रखते हुए बहुत बड़ा इनाम दिया है. दरअसल इस कैटेगरी में वह खिलाड़ी होता है जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं लेकिन जडेजा इस वक्त केवल वनडे और टेस्ट में ही सक्रिय है जो बेहद खराब प्रदर्शन दिखा रहे हैं.
हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बीसीसीआई (BCCI Central Contracts 2025) ने पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है, जिन्हें ग्रेड सी में मौका मिला है, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था और चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है. इसके बावजूद भी उन्हें यह मौका मिला.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई को भी इस बार बीसीसीआई (BCCI Central Contracts 2025) ने ग्रेड सी में मौका दिया है. दरअसल पिछले काफी समय से ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अंदर बाहर होते रहे हैं. यही वजह है कि निरंतर शानदार प्रदर्शन करने में यह नाकाम रहे हैं.फिर भी बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी है.
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती को भी पहली बार बीसीसीआई (BCCI Central Contracts 2025) ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी है जिन्हें बीसीसीआई ने ग्रेड सी में जगह दी है. इस खिलाड़ी ने इस साल टीम इंडिया की ओर से पांच टी-20 मैच में 14 विकेट, वही 50 ओवर के फॉर्मेट में भी कमाल का खेल दिखाया. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी की अहम भूमिका को देखते हुए बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी दी है अन्यथा इस टूर्नामेंट के बाद इस खिलाड़ी का प्रदर्शन वैसा बिलकुल नहीं था कि इन्हें यह मौका मिले.
ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन जो लगभग डेढ़ साल से कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर चल रहे हैं, उन्हें इस बार बीसीसीआई ने ग्रेड सी में मौका दिया है लेकिन वह इस मौका पाने की बिल्कुल भी हकदार नहीं है, क्योंकि अभी तक उन्होंने ऐसा कोई भी खास प्रदर्शन नहीं किया है, जिस कारण उन्हें यह मौका मिलना चाहिए था.
प्रसिद्ध कृष्णा
बीसीसीआई (BCCI Central Contracts 2025) ने प्रसिद्ध कृष्णा के परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें ग्रेड सी में इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मौका दिया है. भले ही आईपीएल में यह खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हो लेकिन अचानक से इन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट में शामिल करना गौतम गंभीर का फैसला हो सकता है.