Shreyas iyer:क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। लेकिन अभी तक भारतीय टीम को अपना संयोजन नहीं मिला है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि उसके दो मुख्य खिलाड़ी चोटिल है। जिसमें से श्रेयस अय्यर तो इतने प्रमुख हैं जो चौथे नंबर पर भारत के लिए काफी दिनों से खेलते नजर आ रहे थे। लेकिन श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर उनकी जगह ले सकते हैं।
संजू सैमसन
श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer)की अनुपस्थिति में संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। भारत के लिए 11 एकदिवसीय मुकाबले में 330 रन बनाने वाले संजू सैमसन के पास आईपीएल का अनुभव भी काफी है। ऐसे में भारतीय टीम इस खिलाड़ी को मध्यक्रम में अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
रिंकू सिंह
आईपीएल 2023 में अगर किसी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है तो वह रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह। मात्र 14 मुकाबलों में 474 रन बनाने वाले रिंकू बाएं हाथ के बल्लेबाज है। उनके अंदर दबाव में खेलने की क्षमता भी शानदार है। इसकी वजह से श्रेयस अय्यर(Shreyas iyer) की जगह पर वह भी भारत के लिए एक अच्छा विकल्प मध्यक्रम में साबित हो सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव में भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम में एक अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। 23 एकदिवसीय मुकाबले में 433 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 2 अर्धशतक भी लगा चुके है। यही नहीं वह बीच के ओवरों में तेज गति से रन भी बना सकते हैं जिसकी वजह से वह भी मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की जगह पुख्ता दावेदारी पेश कर रहे हैं।
ईशान किशन
भारतीय टीम को मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में इशान किशन भी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। 14 मैच में 510 रन बनाने वाले इशान किशन के नाम पर एक दोहरा शतक भी है। जिसकी वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की जगह पर वह विश्व कप में पहली पसंद बन सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे
श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की जगह भारतीय टीम मध्यक्रम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी शामिल कर सकती है। 90 मुकाबलों में 2962 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे इस समय करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से वह भी एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फील्डर ने बाउंड्री पार पकड़ा हैरतअंगेज कैच, लेकिन कर बैठा बड़ी गलती, कमेंटेटर भी पकड़ा अपना सिर, वायरल हुआ VIDEO