Posted inक्रिकेट

WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये 

These 5 Players Will Be Bid Worth Crores In Wpl 2024 Auction

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) सीज़न 2 की नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में हुई। 61 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 165 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. टीमें अगले साल नए सीजन की शुरुआत से पहले अपने टीमों ने कई खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया। नीलामी में पांच टीमों गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने हिस्सा लिया। टीमों ने कुछ खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। इस ऑक्शन में इन 10 खिलाड़यों पर सबसे मेहंगी बोली लगी.

1.एनाबेल सदरलैंड – दिल्ली कैपिटल्स को 2 करोड़ रुपये

आस्ट्रेलियाई एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland)  को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा। इस ऑलराउंडर को 2023 की नीलामी से पहले गुजरात जायंट्स ने 70 रुपये की कीमत पर खरीदने के बाद रिलीज कर दिया था। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं और 19 पारियों में 7.68 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 पारियों में नाबाद 22 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 97 रन भी बनाए हैं।

Exit mobile version