2. यशस्वी जायसवाल –
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट हर जगह धमाल किया है। जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में ही शतकीय पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया। उन्होंने सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में 88.66 की औसत से 266 रन बनाए। इसके बाद कैरेबियाई टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनके बल्ले से 84* रन की शानदार पारी निकली।
इसके अलावा आईपीएल 2023 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए भी कई बेहतरीन पारियां खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 मुकाबलों में 48.08 की औसत से और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले।