Posted inक्रिकेट

एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाएंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में IPL के टॉप प्लेयर्स शामिल 

These-3-Players-Were-Out-Of-एशियन-गेम्स-2023-Now-Ajit-Agarkar-Will-Give-Chance-In-World-Cup

4. रिंकू सिंह –

Rinku Singh

रिंकू सिंह को भी आईपीएल 2023 के प्रदर्शन के आधार पर एशियन गेम्स की स्क्वाड में शामिल किया गया है। उन्होंने इस सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। हाल ही में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भी मौका मिला और यहां भी उनका बढ़िया प्रदर्शन जारी रहा।

रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले, जिनमें उनके बल्ले से 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन निकले। इसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। ऐसे में चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के दौरान समस्त भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को रिंकू के बल्ले से धमाकेदार पारियों का इंतजार रहेगा.

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version