Posted inक्रिकेट

एशियन गेम्स में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाएंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में IPL के टॉप प्लेयर्स शामिल 

These-3-Players-Were-Out-Of-एशियन-गेम्स-2023-Now-Ajit-Agarkar-Will-Give-Chance-In-World-Cup

5. रवि बिश्नोई –

Ravi Bishnoi

टीम इंडिया के स्पिनर युवा बिश्नोई को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली, जबकि उनका हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। चयनकर्ताओं ने तर्क दिया कि टीम में सिर्फ एक ही फुल टाइम स्पिनर को शामिल किया जा सकता था, इसलिए महज कुलदीप यादव को टीम में चुना गया है। मगर बिश्नोई के पास एशियन गेम्स के दौरान चयनकर्ताओं के इस फैसले को गलत साबित करने का मौका होगा।

बिश्नोई के हालिया प्रदर्शन की बात करें,  तो उन्हें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला, जहां उन्होंने दो मैचों में 4 विकेट झटके। इसके आलावा उनका इकॉनमी रेट भी काफी अच्छा रहा। 22 साल के रवि बिश्नोई के ओवरआल आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक नीली जर्सी वाली टीम के लिए खेले 13 टी20 मुकाबलों में २० विकेट चटकाए हैं। ऐसे में बिश्नोई के ऊपर भी भारत को गोल्ड मेडल जिताने का दारोमदार रहेगा।

ये भी पढ़े : ‘हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी..’ तीसरा टी20 रद्द होने पर भड़के जसप्रीत बुमराह, ऐसा बयान देकर क्रिकेट जगत में मचाई खलबली 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version