5. रवि बिश्नोई –
टीम इंडिया के स्पिनर युवा बिश्नोई को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली, जबकि उनका हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। चयनकर्ताओं ने तर्क दिया कि टीम में सिर्फ एक ही फुल टाइम स्पिनर को शामिल किया जा सकता था, इसलिए महज कुलदीप यादव को टीम में चुना गया है। मगर बिश्नोई के पास एशियन गेम्स के दौरान चयनकर्ताओं के इस फैसले को गलत साबित करने का मौका होगा।
बिश्नोई के हालिया प्रदर्शन की बात करें, तो उन्हें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला, जहां उन्होंने दो मैचों में 4 विकेट झटके। इसके आलावा उनका इकॉनमी रेट भी काफी अच्छा रहा। 22 साल के रवि बिश्नोई के ओवरआल आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक नीली जर्सी वाली टीम के लिए खेले 13 टी20 मुकाबलों में २० विकेट चटकाए हैं। ऐसे में बिश्नोई के ऊपर भी भारत को गोल्ड मेडल जिताने का दारोमदार रहेगा।