Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया में इन 5 खिलाड़ियों की कभी नहीं होगी वापसी, BCCI ने दिखा दिया बाहर का रास्ता 

These 5 Players Will Never Get A Chance In Team India
these 5 players will never get a chance in team india

04.) इशांत शर्मा

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए बहुत वक्त दिया और क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मैट मे जमकर विकेट भी चटकाए, लेकिन वक्त के साथ इनके फॉर्म में तेजी से गिरावट आनी शुरू हो गई। इसका उदाहरण इस साल हुए आईपीएल में भी देखने को मिला था। ऐसे में अब ईशांत शर्मा को अपने संन्यास का भी ऐलान कर देना चाहिए।

इसका कारण है कि अब भारतीय टीम की ओर से इनके लिए कोई बुलावा नहीं आने वाला है। ईशांत शर्मा अब तक टीम इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैच, 80 वनडे मैच और 14 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। जिसमें से टेस्ट में उन्होंने 3.15 इकॉनमी से रन देकर 311 विकेट लिए है वहीं वनडे में 5.72 इकॉनमी से 115 विकेट लिए हैं। साथ टी20 मुकाबले में 8.63 इकॉनमी से 8 विकेट को अपने नाम किये हैं।

Exit mobile version