Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया में इन 5 खिलाड़ियों की कभी नहीं होगी वापसी, BCCI ने दिखा दिया बाहर का रास्ता 

These 5 Players Will Never Get A Chance In Team India
these 5 players will never get a chance in team india

03.) ऋद्धिमान साहा

टीम इंडिया (Team India) के एक वक्त में भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) कई टेस्ट मुकाबले जीताने में बहुत बार अहम योगदान दिया था। मगर अब ऋद्धिमान साहा के रिप्लेसमेंट के रूप मे कई खिलाड़ी के तैयार होने के कारण ऋद्धिमान साहा बहुत टाइम से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

टेस्ट फॉर्मैट मे भारतीय टीम में ऋद्धिमान साहा की जगह के लिए ईशान किशन, श्रीकर भरत और ऋषभ पंत जैसे तगड़े खिलाड़ी तैयार खड़े हैं। ऋद्धिमान साहा ने अब तक भारतीय टीम के 40 टेस्ट मैच और 9 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने टेस्ट की कुल 56 पारी में 29.41 औसत से मात्र 1353 रन बनाए है। वहीं वनडे मैचों में उन्होंने 13.66 की औसत से केवल 41 रन ही बनाए हैं। हालांकि इन्होंने इस साल आईपीएल में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है।

Exit mobile version