02.) खलील अहमद
भारतीय टीम मे जिस प्रकार से खलील अहमद (Khalil Ahmad) ने एंट्री ली थी। उसको देख कर ऐसा लगा कि खलील अहमद टीम इंडिया को गेंदबाजी (Team India) के क्षेत्र में बहुत ही आगे ले जाएंगे मगर वक्त के साथ इनके प्रदर्शन में भी जोरदार गिरावट आई जिसके बाद से ये अपने फॉर्म को दोबारा अर्जित नहीं कर सके थे। बहुत वक्त तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के कारण खलील अहमद को साल 2019 में टीम से बाहर कर दिया गया।
उसके बाद खलील अहमद वापसी नहीं कर पाए। ऐसे में अब उनको वापसी की उम्मीद छोड़ कर संन्यास का ऐलान भी कर देना चाहिए। खलील अहमद ने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैच और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं जिनमें इन्होंने वनडे मे 5.81 इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए हैं जबकि टी20 मैचों में 8.82 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।