Posted inक्रिकेट

अगले 10 सालों में टीम इंडिया पर राज करेंगे ये 5 खिलाड़ी, उम्र में 23 से भी कम

Team India

Team India: मौजूदा समय में देखा जाए तो आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं. इसके साथ ही मैनेजमेंट की अब उन खिलाड़ियों की खोज पूरी होती नजर आ रही है जो अगले 10 से 15 साल तक भारतीय क्रिकेट पर राज करने वाले हैं. इतनी कम उम्र में इस खिलाड़ियों ने जिस तरह अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह काबिले तारीफ रही है. आइए आपको एसे ही 5 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिन्हे टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है.

Team India: वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने तो गजब का भौकाल मचाया है, जिन्होंने मात्र 35 गेंद पर शतक लगाने का काम किया है. वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं, जहां माना जा रहा है कि अगले कुछ सालों तक वह ना केवल आईपीएल बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम में भी राज करने वाले हैं जिनका भविष्य सुनहरा दिख रहा है.

आयुष म्हात्रे

 

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस खिलाड़ी ने हर मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली है. 17 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने आरसीबी के खिलाफ 94 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि उनके अंदर आगे भी इस तरह का खेल दिखाने की क्षमता है. 17 साल के आयुष ने टीम द्वारा दिए गए मौके का भरपूर रूप से इस्तेमाल किया है जो चेन्नई सुपर किंग का भविष्य होने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम में भी अगले कुछ सालों तक अपना दबदबा बनाए रखने के लिए काफी मजबूत नजर आ रहे हैं.

प्रियांश आर्य

23 वर्षीय प्रियांश ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए हर मैच में जो ताबड़तोड़ पारी खेली है, वह इस सीजन की सबसे बड़ी खोज माने जा रहे हैं. इस खिलाड़ी को जितनी मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया गया, वह पूरी तरह से टीम के भरोसे पर उतरते नजर आए जिन्होंने अभी तक 346 रन बनाकर अपना दबदबा कायम रखा है.

सुयश शर्मा

22 वर्षीय लेग स्पिनर गेंदबाज सूयश शर्मा ने इस सीजन अपनी जबरदस्त खेल से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है. खास तौर पर मुश्किल परिस्थिति में जब उनके हाथ में गेंद होती है तो वह मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं. सूयश शर्मा इस वक्त आरसीबी की इस दमदार परफॉर्मेंस के लिए सबसे बड़े फैक्टर साबित हो रहे हैं जो आने वाले समय में अपनी आरसीबी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) पर भी अपना दबदबा बनाने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं.

अनिकेत वर्मा

23 वर्षीय अनिकेत वर्मा की टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई लेकिन इस खिलाड़ी ने हर मैच में अपना भरपूर योगदान दिया. लोअर मिडल ऑर्डर में खेलते हुए भी 10 मैचो में इस खिलाड़ी ने 193 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी की खासियत यह है कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इन्हें बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए देखा जाता है जो अपनी टीम और भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Read Also: CSK के गुनहगार होंगे बाहर, एमएस धोनी IPL 2025 के बाद लेंगे कड़ा एक्शन

Exit mobile version