4. घर में रखे शंख
हिंदू धर्म में धार्मिक मान्यताओ के अनुसार शंख का काफी महत्व है। पूजा अर्चना करते समय शंख का वादन किया जाता है। घर में शंख का वादन करना बहुत ज्यादा शुभ इसिलिए भी होता है क्योकी शंख की आवाज से घर के अंदर की नकारात्मक उर्जा दुर होती है। घर के अंदर शंख की पूजा और वादन करने से सकारात्मकता हमेशा बनी रहती है। वही दक्षिणावर्ती शंख में माता लक्ष्मी का वास होता है।