3.सृष्टि झा (Sriti Jha)
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस (Actress) सृष्टि झा (Sriti Jha) अपने फैंस के बीच काफी फेमस है। सृष्टि को ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। सृष्टि ने काफी समय तक इस सीरियल में काम किया था। सृष्टि खतरों के खिलाड़ी शो में भी नजर आई थीं। बता दें कि सृष्टि 38 साल की हो गई हैं,लेकिन एक्ट्रेस अभी तक अपना घर नहीं बसाया है।