4.मेघना मालिक (Meghna Malik)
छोटे पर्दे के फेमस सीरियल ‘ना आना इस देश लाडो’ से अपनी पहचान बनाने वाली मेघना मलिक (Meghna Malik) ‘अम्मा जी’ के रोल से काफी फेमस हुई थी। बता दें कि मेघना मलिक 50 की उम्र पार कर चुकी है, लेकिन एक्ट्रेस (Actress) ने अभी तक शादी नहीं रचाई है। फैंस भी मेघना मलिक की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।