5.जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya)
कई टीवी सीरियल्स में पॉजिटिव और निगेटिव किरदार निभा चुकीं टीवी एक्ट्रेस (Actress) जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) किसी परिचय की मोहताज नहीं है। 44 साल की उम्र में भी सिंगल वर्षीय जया का एक रिलेशनशिप भी था। लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था। जया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ब्रेकअप के बाद कई पुरुष दोस्त उनके पीछे पड़ गए थे। शायद उन्हें लगता था कि उनके लिए रास्ता खाली हो गया है। जया ने कहा, लोगों का माइंड सेट देखकर मैं हैरान थी। वो ये स्वीकार क्यों नहीं कर सकते कि एक महिला अकेली भी रह सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने भारतीय लड़कियों से की शादी, बन बैठे इंडिया के दामाद, लिस्ट में शोएब मलिक का नाम भी हैं शामिल