Posted inक्रिकेट

बिगबॉस से कपिल शर्मा शो तक हॉलीवुड की कॉपी हैं ये इंडियन शो

बिगबॉस से कपिल शर्मा शो तक हॉलीवुड की कॉपी हैं ये इंडियन शो

आज के दौर में अब लोग रियलिटी शो खूब पसंद कर रहे हैं। रियलिटी शो पूरी तरह से वास्तविकता के ऊपर बनाए जाते हैं। वर्तमान में कई रियलिटी शो हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर भारतीय रियलिटी शो अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो से प्रेरित हैं? आज हम आपको पांच ऐसे ही भारतीय रियलिटी शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो से प्रेरित हैं।

कौन बनेगा करोड़पति हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को आपने कौन बनेगा करोड़पतिमें हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी से सवाल पूछते हुए कई बार देखा होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रियलिटी शो ब्रिटिश शो हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयरसे प्रेरित है। दरअसल, ब्रिटिश शो 04 सितंबर, 1998 को ऑन एयर हुआ था, जबकि कौन बनेगा करोड़पतिसाल 2000 को शुरू हुआ था। उसके बाद से यह टीवी रियलिटी शो लगातार चल रहा है।

बिग बॉस बिग ब्रदर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉसहर साल किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाता है। वर्तमान में बिग बॉसका 14वां सीजन चल रहा है।

आपको बता दें कि यह भारतीय रियलिटी शो डच रियलिटी शो बिग ब्रदरसे प्रेरित है, जिसे एंडेमोल द्वारा नीदरलैंड में सबसे पहले बनाया गया था।बिग बॉसकी वजह से आज कई लोग प्रसिद्ध हो चुके हैं।

इंडियाज गॉट टैलेंट ब्रिटेन गॉट टैलेंट

बता दें कि यह रियलिटी शो ब्रिटिश रियलिटी शो ब्रिटेन गॉट टैलेंटसे प्रेरित है।

इस रियलिटी शो की फ्रेंचाइजी दुनिया के कई अन्य टीवी चैनलों ने ली है और उस पर शो बना रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी फियर फैक्टर

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ीमें आप प्रतियोगियों को कई मुश्किल काम करते देख चुके होंगे। कई बार प्रतियोगी ऐसे खतरों का सामना करते हैं, जिसे देखकर सबके होश उड़ जाते हैं।

आपको बता दें कि भारत का यह रियलिटी शो अमेरिका के फियर फैक्टरनाम के रियलिटी शो से प्रेरित है, जो 2001 से 2006 तक चला था। कुछ सीजन के बाद भारतीय शो का नाम बदलकर फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ीकर दिया गया।

कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल द कुमार्स ऐट नंबर 42

कपिल शर्मा को आपने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिलमें लोगों को हंसाते हुए जरुर देखा होगा। कपिल का यह शो 2013 से 2016 तक लगातार चला था।

आपको बता दें कि कपिल का यह रियलिटी शो ब्रिटिश रियलिटी शो द कुमार्स ऐट नंबर 42′ से प्रेरित है। हालांकि, कुछ समय बंद रहने के बाद दोबारा द कपिल शर्मा शोके नाम से चल रहा है। कपिल के शो में बॉलीवुड कलाकार आते हैं और कपिल के साथ मिलकर हंसाते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version